जब मैंने देखी दुनिया तूने गले से लगाया था
जब मैंने देखी दुनिया तूने गले से लगाया था
राहत मिलती थी, सुकून मिलता था
माँ जब तूने गले से लगाया था
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ, मेरी माँ
बच्चा था तब में केहता था
के माँ तू मेरे ख्वाबो की पारी है
तू साथी हो तो लगता है के
ज़िन्दगी में जो भी है सही है
मुझे छोड़ ना मेरी माँ तुझ में मेरा जहां
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ, मेरी माँ
साँस चलती है ये तेरी देन है
मुझे चोट लगाती थी तू होती थी बेचैन
तेरी जगह कोई भी नहीं ले सकता माँ
जीने की वजाह है तू में चमकता तारा
तारा हु में तेरी आँखों का चमकता ही रहूँगा
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ
मेरी माँ, मेरी माँ दूर ना जा मेरी माँ, मेरी माँ