TEKST PIOSENKI CHAHTON KEE DUNIYA (QAWALI)W WYKONANIU SHAAN
प्यार वफ़ा है प्यार सजा है
प्यार वफ़ा है प्यार सजा है प्यार दुआ प्यार खुदा
प्यार येही है देख दीवाने प्यार यहा किसे ऐसा मिला है
चाहतो की दुनिया मे देख ऐसा होता है...
एक पल जो हस्त है बार बार रोता है.
कांटे बीचे है राहो मे और मंजिल नही है कोई
तन्हाइयो मे प्यार की शामिल नही कोई
जुग्नो की रौशनी भी कही आती नज़र नही
तूफ़ान ही तूफ़ान है साहिल नही कोई
कितना अंधेरा राहो मे यारा किसका बने अब कौन सहारा.
अब ना कोई सूरज है ना कोई सवेरा है...
चांदनी भी रोटी है दूर तक अंधेरा है.
घूम के सिवा यहा मे बता इंसान को क्या मिला
तुने बनायी क्यो यहा चाहत मेरे खुदा
पानी की बुलबुलो की तरह फुटी है हसरते
आती नही कही से भी उसकी कोई सदा
कैसी है चाहत कैसी मोहब्बत कैसी है उलझान कैसी है हसरत.
हसरतो की फलको पे चाहतो का मेला है...
दर्द तो हजारो है आदमी अकेला है.
प्यार वफ़ा है प्यार सजा है प्यार दुआ प्यार खुदा
प्यार येही है देख दीवाने प्यार यहा किसे ऐसा मिला है
चाहतो की दुनिया मे देख ऐसा होता है.
एक पल जो हस्त है बार बार रोता है.
ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना...
सूली पे भी चढ़ न पड़ा है सर को भी काटना पड़ता है
सर को भी काटना पड़ता है
कुछ भी हो मोहब्बत मे लेकिन यह क़र्ज़ चुकाना पड़ता है
ये क़र्ज़ चुकाना पड़ता है
इस राजे मोहब्बत को लेकिन कोई भी नही समझा अब तक
खुद अपने ही हाथो से अपनी हस्ती को मिटाना पड़ा है
ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना...
NAJNOWSZE ALBUMY SHAAN (40)
- Pokaż wszystkie







































